
सुलतानपुर।
जिले के कोइरीपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 15 वर्षीय किशोर युवराज बरनवाल उर्फ युग की मालगाड़ी से कटकर मौत हो गई। वह सुबह की सैर पर निकला था और प्लेटफॉर्म नंबर दो की तरफ जा रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पटरी पार करते समय वह सुलतानपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार मालगाड़ी की चपेट में आ गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि किशोर की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही चांदा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता का नाम ऋषि बरनवाल है।
इस हृदयविदारक हादसे से कोइरीपुर क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। परिवार और आसपास के लोग गहरे सदमे में हैं।
रेलवे ट्रैक पार करते समय हादसे की आशंका लगातार बनी रहती है, इसके बावजूद पर्याप्त चेतावनी और जागरूकता की कमी से ऐसी घटनाएं बार-बार सामने आ रही हैं।