
सुल्तानपुर।
थाना कोतवाली नगर में तैनात एक चौकीदार ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) से न्याय की गुहार लगाई है। चौकीदार विश्वनाथ ने दीवान संजय कुमार सोनकर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने थाने में रखवाई गई दो मोटरसाइकिलों के गायब होने का दोष उन पर मढ़ते हुए अब कीमत वसूलने का दबाव बना रहे हैं। यही नहीं, चौकीदार का यह भी कहना है कि दीवान उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दे रहे हैं।
चौकीदार विश्वनाथ के अनुसार, 12 जून 2025 को दोपहर करीब 2:30 बजे दीवान संजय कुमार सोनकर ने उन्हें और होमगार्ड ब्रह्मदेव तिवारी को बुलाया। दीवान ने निर्देश दिया कि दो मोटरसाइकिलें थाने के मुख्य गेट के पास स्थित दूसरे गेट के भीतर रख दी जाएं। दोनों ने बाइक रखकर दीवान को सूचित भी कर दिया।
लेकिन एक हफ्ते बाद 19 जून को दीवान ने दोनों को बुलाकर बताया कि बाइकें गायब हो गई हैं। इसके बाद दीवान ने विश्वनाथ और ब्रह्मदेव पर बाइक की कीमत अदा करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। चौकीदार विश्वनाथ का कहना है कि उन्होंने इस पूरी घटना की जानकारी थाना प्रभारी को भी दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
अब चौकीदार ने एसपी से मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है और खुद को फर्जी मुकदमे में फंसाने से बचाने की गुहार लगाई है। पुलिस महकमे के भीतर ही पुलिसकर्मियों पर इस तरह के आरोपों से विभाग की छवि पर भी सवाल उठने लगे हैं।