
पलियाकलां (खीरी)। नगर की प्रमुख आध्यात्मिक एवं सामाजिक संस्था श्री सुंदरकांड पाठ हनुमत सेवा मंडल द्वारा 31 दिसंबर 2025, बुधवार को अपना 15वां भव्य वार्षिकोत्सव आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन नगर के प्रेसिडेंट पार्क में प्रातः 06 बजे से रात्रि 12 बजे तक संपन्न होगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ धार्मिक अनुष्ठानों के साथ प्रातः 06 बजे होगा। प्रातः 09:30 बजे श्री हनुमत अभिषेक, 11:30 बजे 1108 हनुमान चालीसा का मौन पाठ, और सायं 07:30 बजे पूजन के पश्चात श्री रामचरितमानस के पंचम सोपान श्री सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। रात्रि 11:00 बजे भजन, आरती और प्रसाद वितरण का आयोजन आयोजित किया जाएगा।
आयोजन समिति ने नगर एवं क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे अपने परिवार और इष्ट-मित्रों के साथ इस पुण्य अवसर में सहभागिता कर धर्मलाभ अर्जित करें। समिति का कहना है कि जनसहभागिता से ही आयोजन की सफलता सुनिश्चित होगी।
इस अवसर पर पंडित वेद प्रकाश मिश्र ‘व्यास जी’ सहित सेवादार निरंकार प्रसाद बरनवाल, सक्षम शुक्ला, विश्वकांत त्रिपाठी, उमाशंकर मिश्र, आशा शुक्ला, कुमकुम बरनवाल, संतोष लता, राम सागर गांधी, अभिषेक मिश्रा, शिवम अग्निहोत्री, अथर्व मिश्रा और कैलाश चंद्र गुप्ता सहित अनेक श्रद्धालु एवं सेवाभावी उपस्थित रहेंगे।