नवरात्रि पर अभद्र टिप्पणी मामला: संडीला पुलिस ने एक आरोपी को जेल भेजा, दूसरे की तलाश जारी

संडीला/हरदोई। नवरात्रि जैसे पावन पर्व में सोशल मीडिया पर मां दुर्गा पर अभद्र टिप्पणी कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वाले आरोपियों के खिलाफ संडीला पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। 23 सितंबर को विजय कुमार पुत्र अजात निवासी अजात की फेसबुक आईडी से की गई आपत्तिजनक पोस्ट से जनमानस आहत हुआ और माताओं-बहनों में भारी आक्रोश देखने को मिला।

उक्त पोस्ट को ग्राम मीतो निवासी विनोद कुमार मौर्य ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिससे समाज में तनाव का माहौल बन गया। इस मामले में ब्राह्मण परिवार और विश्व हिंदू परिषद, संडीला की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए विनोद मौर्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि मुख्य आरोपी विजय कुमार की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर तलाश जारी है।

पूरे प्रकरण पर स्थानीय स्तर से लेकर सोशल मीडिया तक हिंदू धर्मावलंबियों ने संडीला पुलिस की त्वरित और सख्त कार्रवाई के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।