कोरोना केस मिलने के कारण लिया फैसला
मुम्बई। भारत मे कोरोना की दूसरी लहर बहुत भयानक गुजरी। हालांकि धीरे-धीरे इसका प्रकोप कम हो रहा है, लेकिन खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है। यही वजह है कि कोरोना वायरस के खतरे को काबू में करने के लिए तुरन्त एक्शन लिए जा रहे हैं। आपको बता दें कि सुनील शेट्टी जिस अपार्टमेंट में रहते हैं, उसे बीएमसी ने सील कर दिया है। मुंबई के अल्टरमाउंड रोड पर स्तिथ पृथ्वी अपार्टमेंट को कोरोना के केस मिलने पर सील कर दिया है।
कोविड प्रोटोकॉल के तहत किया सील
आपको बता दें कि कोविड नियमों के अनुसार, अगर किसी बिल्डिंग में 5 से ज्यादा कोविड केस मिलतें हैं तो बिल्डिंग को सील कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि इस इमारत में 30 फ्लोर और 120 फ्लैट्स हैं। वहीं इसमें 25 परिवार रहतें हैं।
सुनील शेट्टी अभी मुम्बई से बाहर
बता दें कि बीएमसी असिस्टेंट कमिश्नर प्रशांत गायकवाड़ ने इसकी पुष्टि की है। इसके अलावा सुनील शेट्टी के प्रवक्ता ने भी बताया कि उनका परिवार काफी समय से यहां रह रहा है, लेकिन फिलहाल वह मुम्बई से बाहर हैं।
फिटनेस को लेकर सुर्खियों में
आपको बता दें कि हाल ही में सुनील शेट्टी ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल को भी टैग किया था। बता दें कि इस वीडियो में उन्हें बेटे अहान के साथ रनिंग करते हुए देखा गया था। वीडियो पोस्ट होने के बाद से ही सुनील शेट्टी अपनी फिटनेस को लेकर सोशल मीडिया पर छा गए।