चिल्ड्रंस डे पर सन लॉर्ड पब्लिक स्कूल में फेट एंड कार्निवाल का भव्य आयोजन

रुनकता। चिल्ड्रंस डे के अवसर पर लोहकरेरा स्थित सन लॉर्ड पब्लिक स्कूल में बुधवार को फेट एंड कार्निवाल का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों के उत्साह और रचनात्मकता ने खूब माहौल जमाया। कार्यक्रम में छात्रों ने आकर्षक फूड स्टॉल्स और गेम स्टॉल्स लगाए, जिनकी साज-सज्जा और प्रस्तुति ने अभिभावकों और अतिथियों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के डायरेक्टर जे.पी. शर्मा ने फीता काटकर किया। इसके साथ ही स्कूल परिसर उत्साह, उमंग और बच्चों की खुशियों से गूंज उठा। बच्चों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न व्यंजन और खेल स्टॉल न सिर्फ देखने में आकर्षक थे, बल्कि उनका संचालन भी बच्चों ने बड़े आत्मविश्वास के साथ किया।

स्कूल प्रबंधन ने बताया कि ऐसे आयोजन बच्चों में रचनात्मकता, आत्मविश्वास, टीम वर्क और संवाद कौशल को बढ़ावा देते हैं। दिनभर चले इस रंगारंग कार्निवाल में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया और खूब आनंद लिया।