सुपर डांसर चैप्टर 5: असम की प्रतिक्षा शांताराम सुतार जानें कैसे बनीं शिल्पा शेट्टी की कोरियोग्राफर!

सुपर डांसर चैप्टर 5 में आध्याश्री के एक के बाद एक शानदार परफॉर्मेंस ने न सिर्फ जज शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और मर्ज़ी पेस्टनजी बल्कि पूरे देश के दर्शकों से भी जबरदस्त तारीफ बटोरी है। लेकिन इस वीकेंड आध्याश्री के परफॉर्मेंस ने जजों को इतना ज्यादा इमोशनल कर दिया कि शिल्पा शेट्टी ने उनके कोरियोग्राफर और सुपर गुरु, प्रतिक्षा को फिल्म प्रोजेक्ट्स ऑफर कर दिए।

आध्याश्री के शानदार एक्ट के बाद शिल्पा ने उनकी तारीफ करने के लिए शो की आइकॉनिक सीढ़ी मंगवाई और कहा, “तुमने इस परफॉर्मेंस से जादू कर दिया है। पूरे भारत के लोग तुम्हें प्यार करने लगे हैं, आध्याश्री।” इसके बाद शिल्पा ने प्रतिक्षा से कहा, “अच्छे काम की तारीफ ज़रूरी है। कोरियोग्राफी के लिए जोरदार तालियां होनी चाहिए। मैं चाहूंगी कि तुम मेरी फिल्मों में कोरियोग्राफर बनो।”

आध्याश्री और प्रतिक्षा के लिए ऐसी बड़ी तारीफें इस वीकेंड एपिसोड की खास हाइलाइट बन गई हैं। वीकेंड स्पेशल एपिसोड में स्पेशल गेस्ट के तौर पर भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया भी नजर आएंगे। वहीं कॉमेडियन संकेत भोसले, जो खास मेहमान के रूप में आए थे, वे भी आद्याश्री की खूब तारीफ करते दिखेंगे।

सुपर डांसर चैप्टर 5 देखना न भूलें, हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे, सिर्फ़ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न और सोनी लिव पर।