#झारखंड के 12 जिलों में अनुबंध पर कार्यरत सहायक पुलिस कर्मी अपनी मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.
रांची. झारखंड के 12 जिलों में अनुबंध पर कार्यरत सहायक पुलिस कर्मी अपनी मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. नक्सल प्रभावित कई जिलों से रांची के मोरहाबादी मैदान पहुंचे सहायक पुलिस कर्मी आज तीसरे दिन लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
मोरहाबादी मैदान में करीब 2500 के करीब संख्या में यह तमाम सहायक पुलिसकर्मी बसों से और पैदल चलकर रांची पहुंचे हैं. सोमवार यानी आज ही तमाम पुलिसकर्मी राजभवन घेराव का भी कार्यक्रम था.
सहायक पुलिस कर्मी राजभवन घेराव करने के लिए निकले घंटो सड़क पर बैठे रहे,कई महिला पुलिस कर्मी अपने छोटे बच्चे को साथ लेकर धूप में प्रदर्शन करती हुई नजर आई.
इस दौरान एक पुलिसकर्मी बेहोश हो गए जिसे उपचार के लिए एम्बुलेंस से ले जाया गया. उसके सिटी डीएसपी के नेतृत्व में और वरीय पुलिस अधीक्षक से बातचीत होने के बाद वह अपना राजभवन घेराव स्थगित कर वापस मोराबादी लौट गए हैं.
अतिसंवेदनशील कंटेनमेंट जोन में अब सख्ती, ऐसे होगी मॉनिटरिंग
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे पुलिसकर्मियों का कहना है कि अभी तक इन्हें कोई भी आश्वासन नहीं मिला है और जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती तब तक यह सभी यही डटे रहेंगे.
‘दाम ज्यादा काम खराब’ के पोस्टर लगा हो रहा विरोध
साथ ही इन्होंने चेतावनी दी है कि आगे मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे और सड़क जाम करेंगे. पुलिसकर्मियों का कहना है कि भूखे प्यासे रहेंगे लेकिन घर लौट कर नही जाएंगे.