
बाराबंकी। वन प्रभाग द्वारा संचालित “एक पेड़ माँ के नाम” और नदियों के पुनरोद्धार अभियान के तहत ग्वारी रोड पर वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान का शुभारंभ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया।
कार्यक्रम में अनेक सामाजिक संस्थाओं, एनजीओ और गणमान्य नागरिकों ने भागीदारी की और पर्यावरण संरक्षण के इस अनूठे प्रयास को समर्थन दिया। इस अभियान की खास बात यह रही कि जो भी व्यक्ति पौधा लगाएगा, उसके नाम के साथ उसकी माता का नाम भी वन विभाग द्वारा सुरक्षा कवच पर अंकित किया जाएगा।
इसी क्रम में ग्रीन गैंग के राज्य प्रभारी सूरज सिंह गौर ने भी अपनी मां के नाम पर एक पौधा लगाया और सभी को इस मुहिम से जुड़ने का संदेश दिया।
पौधरोपण के इस पुनीत अवसर पर जिला उपाध्यक्ष प्रमोद तिवारी, नेत्र चिकित्सक डॉ. विवेक सिंह वर्मा, प्रदीप सारंग, संदीप यादव, अंकित मिश्रा, रजत, सदानंद, रमेश कुमार सहित अनेक पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम ने जिले में पर्यावरण जागरूकता और संवेदनशीलता का एक प्रेरक संदेश प्रसारित किया।