तटबंध पर लगे 12 सरकारी पेड़ों की कटान, भूमि पर अवैध कब्जे का गंभीर आरोप

सूरतगंज, बाराबंकी। सूरतगंज ब्लॉक क्षेत्र के हेतमापुर के पास मदरहा गांव के सामने स्थित सिंचाई विभाग के तटबंध पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि मदरहा गांव निवासी संतराम पुत्र ईश्वर दीन ने 19 दिसंबर 2025 को तटबंध पर लगे 12 सरकारी पेड़ों की अवैध कटान कर दी, जिससे शासन को आर्थिक व पर्यावरणीय क्षति हुई है।
ग्राम डिहुआ मजरा अकौना निवासी कौशल किशोर पुत्र शीतल प्रसाद व कन्हैया लाल अवस्थी ने बताया कि घटना की सूचना तत्काल डायल 112, सिंचाई विभाग के संबंधित अधिकारियों और वन विभाग को दी गई थी। शिकायत के बाद अधिकारियों द्वारा मौके का निरीक्षण भी किया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है। पीड़ितों का आरोप है कि अधिकारी निरीक्षण कर लौट जाते हैं, पर न तो आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया और न ही पेड़ कटान को लेकर कठोर कदम उठाए गए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी द्वारा सिंचाई विभाग के तटबंध की दोनों ओर लगभग तीन-तीन मीटर सरकारी भूमि जोतकर उसे अपने खेत में मिला लिया गया है और उस पर फसल की बुवाई भी कर दी गई है। यह कृत्य शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे की श्रेणी में आता है और नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है।
इस पूरे प्रकरण को लेकर क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो इससे बांध की सुरक्षा, सिंचाई व्यवस्था और अन्य सरकारी संपत्तियों को भविष्य में गंभीर नुकसान पहुंच सकता है। पीड़ितों ने अधिशासी अभियंता, सिंचाई विभाग बाराबंकी से मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषी के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई करने और तटबंध की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की मांग की है।
इस संबंध में आरोपी संतराम से पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। वहीं वन क्षेत्राधिकारी पी.के. सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर विभाग द्वारा नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।