सूरतगंज: हिन्दू संगठनों ने Inspector को सौंपा ज्ञापन, कथा कार्यक्रम को लेकर विरोध

सूरतगंज, बाराबंकी। मोहम्मदपुर खाला कोतवाली इलाके के ग्राम बंजरिया में प्रस्तावित पाँच दिवसीय बुद्धकथा ज्ञान वर्षा कार्यक्रम को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। विश्व हिंदू परिषद, अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद और बजरंग दल के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंपा और कार्यक्रम निरस्त करने तथा कथावाचकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

प्रार्थनापत्र के अनुसार, ग्राम बंजरिया में 11 दिसंबर से 15 दिसंबर 2025 तक यह कार्यक्रम आयोजित होना प्रस्तावित है। इसमें कथावाचक दिलीप राव अंबेडकर (लखीमपुर खीरी), अर्चना सिंह और अन्य मंडली के सदस्य कथाएँ प्रस्तुत करेंगे।

प्रार्थीगणों का आरोप है कि कथावाचक और उनकी मंडली के कुछ सदस्य पहले भी हिंदू देवी–देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणियाँ कर चुके हैं और समाज में वैमनस्य फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। उनका कहना है कि कथावाचक मंडली हिंदू समाज के लोगों को भ्रमित करने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली टिप्पणियाँ करती है।

इस आशंका के चलते संगठनों ने मांग की है कि प्रस्तावित कथा कार्यक्रम को तत्काल निरस्त किया जाए और संबंधित कथावाचकों एवं मंडली सदस्यों के खिलाफ उचित विधिक कार्रवाई की जाए।