
सूरतगंज (बाराबंकी)। केंद्र सरकार की “हरित भारत” योजना और प्रदेश सरकार की “पर्यावरण संरक्षण” नीति को धरातल पर उतारते हुए शुक्रवार को ग्राम पंचायत सूरतगंज में मियावाकी पद्धति से पौधरोपण किया गया। इस अभियान की अगुवाई ब्लॉक प्रमुख लकी सिंह ने की, जबकि खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) देवेंद्र प्रताप सिंह ने भी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए पौधरोपण किया।
मियावाकी तकनीक, जो जापान में विकसित की गई है, का उपयोग कर छोटे क्षेत्र में घने वन जैसा वातावरण तैयार करने के लिए एक साथ विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए जाते हैं। इसी विधि के माध्यम से पौधे लगाकर ग्राम पंचायत सूरतगंज को हरित बनाने की दिशा में यह कदम उठाया गया।
पौधारोपण कार्यक्रम में बीडीओ देवेंद्र प्रताप सिंह ने “सांसें हो रही हैं कम, आओ पेड़ लगाएं हम” का नारा देते हुए खुद पौधे लगाए और लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान परमेश कुमारी, ग्राम विकास अधिकारी विपिन कुमार, प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू बारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक रूप से पौधों की देखरेख का संकल्प लिया और गांव को हरा-भरा बनाने की जिम्मेदारी साझा की।
यह पहल न सिर्फ हरियाली बढ़ाने की दिशा में सराहनीय है, बल्कि ग्रामीणों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का भी एक प्रेरणादायक उदाहरण बनी।