शुक्रवार (Friday) के दिन पूरे विधि विधान के साथ मां संतोषी (Maa Santoshi) की पूजा की जाती है. इस दिन मां संतोषी की पूजा करना शुभ माना जाता है.
इस दिन उपवास (Fast)रखकर संतोषी माता की पूजा करने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है.
मान्यता है कि सच्चे मन से जो भी व्यक्ति माता संतोषी का व्रत रखता है उसके सभी कष्ट (Pain) पलभर में दूर हो जाते हैं. मन में शांति (Peace) का विस्तार होता है और घर में खुशियां (Happiness) आती हैं.
शुक्रवार का वर्त करने से सारे पाप दोष खत्म हो जाते हैं. आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप शुक्रवार को माता संतोषी की पूजा कर उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं.