नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना शुक्रवार को 34 साल के हो जाएंगे. रैना ने अपने जन्मदिन पर उत्तर प्रदेश, जम्मू और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के 34 स्कूलों में शौचालय और पीने के पानी की सुविधाएं मुहैया कराने का संकल्प लिया है. रैना गैर सरकारी संगठन गार्सिया रैना फाउंडेशन के सहयोग से अपने इस पहल की शुरुआत करेंगे.
यह फाउंडेशन अमिताभ शाह के सहयोग से काम करेगी. इस पहल के माध्यम से इन स्कूलों में पढ़ने वाले 10000 से अधिक बच्चों को स्वास्थ्य और साफ-सफाई की सुविधा मिलेगी.
रैना ने कहा, ” इस पहल के साथ अपना 34 वां जन्मदिन मनाने पर मुझे बहुत खुशी मिली. हर बच्चा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का हकदार है. स्कूलों में स्वच्छ पेयजल और शौचालय की सुविधा उनका अहम अधिकार है. मुझे उम्मीद है कि हम युवाओं के सहयोग के साथ ‘ग्रेसिया रैना फाउंडेशन’ की ओर से इसमें अहम योगदान कर सकते हैं.”
बता दें कि इस साल 15 अगस्त को सुरेश रैना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करके क्रिकेट फैन्स को हैरान कर दिया था. इस दिन पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी क्रिकेट को अलविदा कहा था. रैना ने भारतीय टीम की तरफ से 18 टेस्ट मैचों में 26.48 की औसत से 768 रन बनाये. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 1 शतक और 7 अर्धशतक जमाए.
वहीं, उन्होंने 226 वनडे मुकाबलों में 35.31 की औसत से 5615 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 36 फिफ्टी जड़ी. 78 टी-20 मैचों में उन्होंने 1605 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं. रैना ने कई अहम मौकों पर अपनी शानदार बैटिंग से भारतीय टीम को जीत दिलाई.