शांतनु विक्रम सिंह मेमोरियल ट्रॉफी 2025: सूर्यांशु की नाबाद शतकीय पारी से प्रो क्रिकेट एकेडमी की शानदार जीत

हरदोई। आर.आर. इंटर कॉलेज में सोमवार को खेले गए शांतनु विक्रम सिंह मेमोरियल ट्रॉफी 2025 के रोमांचक मुकाबले में प्रो क्रिकेट एकेडमी ने यॉर्कर क्रिकेट क्लब, लखनऊ को 25 रनों से पराजित किया। टीम की जीत में सूर्यांशु यादव की नाबाद शतकीय पारी निर्णायक साबित हुई।

मुख्य अतिथि आर.आर. इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कौशलेन्द्र प्रताप सिंह और जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष अतुल मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए प्रो क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 35 ओवर में 4 विकेट खोकर 226 रन बनाए। सूर्यांशु यादव ने 104 गेंदों पर 20 चौकों की मदद से नाबाद 119 रन की शानदार पारी खेली, जबकि आदित्य राजवंशी ने 28 रन जोड़े।

यॉर्कर क्रिकेट क्लब की ओर से अमित बंसल ने 2 और हम्माद ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए यॉर्कर क्रिकेट क्लब की टीम 35 ओवर में निर्धारित रन नहीं बना सकी। निखिल ने 49 और अविरल पांडेय ने 31 रन बनाए। प्रो क्रिकेट एकेडमी की ओर से याह्या सैफ़ी ने 3 और स्पर्श कथारिया ने 2 विकेट झटके।

अंततः प्रो क्रिकेट एकेडमी ने यह मैच 25 रनों से जीतकर ट्रॉफी में अपनी स्थिति मजबूत की।