संदिग्ध परिस्थिति में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

हरदोई जनपद के पिहानी थाना क्षेत्र के मोहल्ला लोहानी में उस समय सनसनी फैल गई जब 20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवक पारिवारिक समस्याओं से जूझ रहा था और मानसिक रूप से तनावग्रस्त था। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और सूचना पुलिस को दी गई।

मृतक युवक की पहचान मोहल्ला लोहानी निवासी रोशन पुत्र नत्थू के रूप में हुई है। युवक ने बेल्ट के सहारे पंखे के कुंडे में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। परिजनों के मुताबिक वह पिछले कई दिनों से पारिवारिक कलह के कारण परेशान चल रहा था। वहीं कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक नशे की लत का भी शिकार था, जिससे उसकी स्थिति और बिगड़ गई थी।

घटना की सूचना पाकर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अग्रिम कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी। मृतक युवक अविवाहित था और उसकी असमय मौत से परिजन और मोहल्ले के लोग स्तब्ध हैं।