पति-पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, फोरेंसिक टीम जुटाई साक्ष्य

मृतक – राजबहादुर

गोला, गोकर्णनाथ खीरी। थाना और गांव हैदराबाद में एक दंपति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया। ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने फौरन जांच शुरू की। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए।

मृतक – सुनीला देवी

निःसंतान दंपति के शव अलग-अलग स्थानों पर पाए गए। मृतक राजबहादुर (55) पुत्र छोटेलाल का शव दो मंजिला घर में नीचें कमरे में रस्सी से लटका मिला, जबकि उनकी पत्नी सुनीला देवी (50) का शव ऊपर बने बरामदे में बेड पर पड़ा मिला।

मृतक राजबहादुर दूध और भैंस की खरीद-फरोख्त का काम करते थे और परिवार के पास चार बीघा जमीन थी। उनके चार भाई थे और वह तीसरे नंबर के थे। बड़े भाई रामबहादुर मिश्र ने बताया कि सुबह जब राजबहादुर का फोन नहीं उठा, तो पड़ोसी और रिश्तेदार भतीजे मोनू मिश्र को देखने भेजा, तब उनकी मौत की जानकारी मिली।

मृतकों के ससुराल पक्ष ने इस घटना को हत्या करार दिया। सास रूपा देवी ने जायदाद के लालच में हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों से बयान लिए हैं।

पुलिस उपाधीक्षक पश्चिमी लखीमपुर खीरी प्रकाश कुमार और पुलिस क्षेत्राधिकारी गोला रमेश कुमार तिवारी ने बताया कि घटना की हर पहलू की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।