संदिग्ध परिस्थितियों में प्रेमी युगल की मौत, क्षेत्र में सनसनी

बेनीगंज (हरदोई)। बेनीगंज नगर के अशरफ टोला में गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक प्रेमी युगल की मौत से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

किशोरी ने संदिग्ध परिस्थिति में खाया विषाक्त पदार्थ

अठारह वर्षीय शिवानी ने गुरुवार सुबह करीब 11 बजे किसी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया, जिसके बाद उसकी हालत तेजी से बिगड़ने लगी। स्वजन उसे बेनीगंज स्थित एक अप्रशिक्षित डॉक्टर के पास ले गए, लेकिन स्थिति बिगड़ती देख उसे सीएचसी कोथावा रेफर किया गया।

यहाँ डॉ. चंद्रकांत ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हरदोई भेज दिया है।

प्रेमिका की मौत की खबर सुनकर प्रेमी ने भी की आत्महत्या

किशोरी की मौत की जानकारी मिलते ही उसका प्रेमी अनूप कुमार (21) पुत्र चंद्रपाल पासी, निवासी मढ़ीया मजरा सिकंदरपुर, थाना बेनीगंज, सदमे में चला गया।

दुखी होकर अनूप अलीपुर रोड स्थित रोशन के बाग पहुँचा और विषाक्त पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु हरदोई भेजा।

कयासों का बाज़ार गर्म, पुलिस जांच में जुटी

घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं कि आखिर इस सुसाइड के पीछे वजह क्या रही होगी।

कोतवाल ओमप्रकाश सरोज ने बताया कि अभी मामला संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा।

पुलिस ने कहा कि यदि शिकायतपत्र प्राप्त होता है, तो आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।