नई दिल्ली। चीन के SAIC मोटर कॉर्पोरेशन स्वामित्व वाली ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी मॉरिस गैराज (MG Motor India) ने भारत में नई एसयूवी को पेश कर दिया है।
यहां हम बात कर रहे हैं MG Gloster (एमजी ग्लस्टर) की, जो कि ऑटोनॉमस लेवल वन प्रीमियम एसयूवी है। कंपनी की यह एसयूवी लंबे समय से चर्चा में बनी हुई थी और ग्राहकों को इसका बेसब्री से इंतजार था।
आपको बता दें कि MG Gloster भारत में एमजी मोटर्स की तीसरी कार है। कंपनी ने Hector के साथ भारतीय बाजार में एंट्री की थी। इसके बाद कंपनी ने इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेश किया। वहीं हाल ही में Hector के उन्नत संस्करण Hector Plus को लॉन्च किया था।
बुकिंग शुरू
फिलहाल कंपनी ने MG Gloster SUV की आज से बुकिंग शुरू कर दी है। इसे 1 लाख रुपए की कीमत में ऑनलाइन और ऑफलाइन बुक किया जा सकता है।
फीचर्स
MG Gloster एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम से लैस है। यह एडवांस्ड कंप्यूटर विजन टेक्नोलॉजी, कन्वर्सेशनल एआई, टच सेंसर्स फीचर के साथ पेश की गई है। MG Gloster के ऑटोनोमस फीचर्स में फ्रंट कोलिजन वॉर्निंग (FCW), ऑटोमेटिक पार्किंग असिस्ट, ऑटोटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर (BSM), एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल (ACC) और लेन डिपार्चर वार्निंग (LDW) शामिल हैं। इसके अलावा इसमें थ्री जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है।
सेंसेक्स 1100 अंकों से ज्यादा लुढ़का, 3 फीसदी टूटा निफ्टी
इंटीरियर
इंटीरियर की बात करें तो इस एसयूवी के सेकंड रो में कैप्टन सीट्स दी गई हैं। यह सेगमेंट फर्स्ट, इंडस्ट्री फर्स्ट फीचर है यहां लेदर सीट्स मिलती हैं।
इसके अलावा ड्राइवर सीट में मसाजर फीचर है। इस एसयूवी में 12.5 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। साउंड के लिए इसमें 12 स्पीकर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 64 एंबियंट कलर, 8 इंच डिजिटल मिड स्क्रीन, वायरलेस चार्जिंग, पैनोरैमिक सिग्नेचर सनरूफ फीचर दिया गय है।
कनेक्टेड फीचर्स
MG Hector की तरह Gloster भी कनेक्टेड फीचर्स से लैस है। इसमें एमजी का एडवांस्ड आई स्मार्ट 2.0 सिस्टम दिया गया है। इस सिस्टम के नए ऐप्स में एडवांस्ड 3डी मैप्स, इंडस्ट्री फर्स्ट पर्सनलाइज्ड वॉइस सर्च फॉर सॉन्ग फीचर, एंटी थेफ्ट इमोबिलाइजेशन फीचर मिलते हैं।
SBI के ATM से पैसे निकालने के नियम बदले, ध्यान रखें ये बात
इंजन और पावर
Gloster में 2 लीटर ट्विन टर्बो चार्ज डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 480 एनएम का टॉर्क और 218 पीएस की पावर जनरेट करता है। यह इंजन 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस है। Gloster में ऑन-डिमांड इंटेलिजेंट फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ-साथ Rock, Sand, Mud, Snow जैसे 7 मोड्स दिए गए हैं।