
लखनऊ, 9 सितंबर 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक प्रदेशभर में “स्वच्छता ही सेवा 2025” पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसके तहत नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने राजधानी लखनऊ के संगम सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और पखवाड़े को केवल अभियान न होकर उत्सव की तरह मनाने के निर्देश दिए।
मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं बल्कि जनभागीदारी से चलने वाला सामाजिक आंदोलन है। उन्होंने सभी नगर निगमों और निकायों को वार्ड स्तर पर विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसके अंतर्गत बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, स्कूल-कॉलेज, रामलीला स्थल और सार्वजनिक जगहों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने विशेष रूप से “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम को बड़े पैमाने पर सफल बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सभी नगर निगम अधिकारियों को अपने क्षेत्रों के साथ समीपवर्ती नगर पंचायतों में मशीनरी भेजकर स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पखवाड़े के पहले दस दिन सघन स्वच्छता अभियान पर और अंतिम पांच दिन सुशोभन एवं सौंदर्यीकरण पर जोर दिया जाएगा। इस दौरान वृक्षारोपण, मियावाकी, “एक पेड़ मां के नाम”, नमो पार्क की स्थापना, दीवारों की पेंटिंग, चौराहों का सुंदरीकरण सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने बताया कि पखवाड़े के प्रथम दिन मुख्यमंत्री, मंत्रीगण, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, स्वयंसेवी संस्थाएं और स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी श्रमदान कर स्वच्छता अभियान का भव्य शुभारंभ करेंगे।
नगर निकाय निदेशक अनुज झा ने बताया कि पखवाड़े के दौरान जागरूकता रैली, जनसंवाद, क्लीन ग्रीन उत्सव, चिन्हित सीटीयू का विलोपन, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने सभी नगर आयुक्त एवं अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक जनपद में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सभी जनप्रतिधियों को आमंत्रित किया जाए और गतिविधियों का व्यापक प्रचार किया जाए, ताकि हर नागरिक इसमें भागीदार बन सके।
बैठक में जल निगम एमडी रमाकांत पांडेय, अपर निदेशक नगरीय निकाय रितु सुहास सहित सभी जनपदस्तरीय अधिकारी वर्चुअल रूप से सम्मिलित हुए।