
बहराइच। इंडियन एक्सपो सेंटर-मार्ट, ग्रेटर नोएडा में चल रहे यू.पी. इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 के अंतर्गत बहराइच के गेंद घर मैदान में आयोजित स्वदेशी मेला में शनिवार को विविध कार्यक्रमों के साथ ‘मिशन शक्ति फेज 5.0’ के तहत महिला सुरक्षा, सम्मान, स्वावलम्बन और सशक्तिकरण पर केंद्रित कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत 01 अप्रैल 2025 से अब तक विभिन्न बैंकों द्वारा एक हजार लाभार्थियों को वितरित किए गए ₹39 करोड़ के डमी चेक को लाभार्थियों की ओर से मुख्य अतिथि विधायक नानपारा राम निवास वर्मा को भेंट किया गया।
स्वदेशी मेले में पुलिस विभाग द्वारा महिलाओं की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता से जुड़े मुद्दों पर जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। महिला सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण पर आयोजित इस सत्र में महिलाओं की भागीदारी और आत्मरक्षा से जुड़े सुझावों पर चर्चा हुई।
मेले में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें लोकनृत्य, देशभक्ति गीत और नारी सशक्तिकरण पर आधारित प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के अंत में उपायुक्त उद्योग केशवराम वर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि स्वदेशी मेला न केवल स्थानीय उत्पादों को मंच देता है, बल्कि महिला उद्यमिता और ग्रामीण नवाचार को भी प्रोत्साहित करता है।
इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन जितेंद्र त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद, पुलिस क्षेत्राधिकारी मोतीपुर हर्षिता तिवारी, महिला थानाध्यक्ष मंजू यादव, डीसी एनआरएलएम धनंजय सिंह, डीएचईआईओ बृजेश सिंह, सहायक प्रबंधक जेपी यादव, पार्टी पदाधिकारी हरीश चंद्र गुप्ता, केडीसी से डिम्पल जैन, उद्यमी बृजमोहन मातनहेतिलया, मनीष मल्होत्रा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।