स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत विद्यार्थियों को मिले टैबलेट

किरावली। महाराणा प्रताप कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, मँगुरा में सोमवार को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत स्नातक और बीएड स्तर के 45 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम महाविद्यालय परिसर में सादगीपूर्ण वातावरण में आयोजित हुआ।

टैबलेट वितरण समारोह में संस्थान के चेयरमैन डॉ. संजय तोमर और प्राचार्य डॉ. राकेश यादव ने विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा अपनाने, तकनीकी दक्षता बढ़ाने और आधुनिक संसाधनों का सकारात्मक उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। महाविद्यालय प्रशासन ने सरकार द्वारा संचालित छात्र हितैषी योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास युवाओं को शिक्षा में प्रगति करने और प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण में आगे बढ़ने में सहायक होंगे। इस अवसर पर जितेंद्र तोमर, योगेश शर्मा, लोकेंद्र यादव और राजकुमार सहित अन्य उपस्थित थे।