
जौनपुर (जफराबाद)।मिशन शक्ति अभियान के तहत बुधवार को चंद्रेश सिंह चिल्ड्रन्स एंड एकेडमी, जफराबाद की छात्रा स्वर्णिमा को एक दिन का थानाध्यक्ष बनाया गया। बारहवीं कक्षा की यह छात्रा जब थाने की कुर्सी पर बैठी, तो पुलिसकर्मियों और फरियादियों दोनों के चेहरे पर उत्साह और उत्सुकता झलक रही थी।
स्वर्णिमा ने थाने में पहुंचकर महिला उपनिरीक्षक मिथिलस कुमारी से महिला सुरक्षा और मिशन शक्ति से जुड़े कानूनों की जानकारी ली। उसने थाने का निरीक्षण किया और कई फरियादियों की समस्याओं को सुना।
सुल्तानपुर गांव निवासी दुर्गावती की पारिवारिक प्रताड़ना की शिकायत पर स्वर्णिमा ने संबंधित अधिकारी को जांच कर जल्द निस्तारण का निर्देश दिया।
थाने में कामकाज समझने के बाद स्वर्णिमा ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक बाइक सवार को हेलमेट न पहनने पर चालान किया गया और लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी। उसने छात्राओं को आत्मरक्षा और कानून की जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया।
स्वर्णिमा ने कहा, “यह मेरे जीवन का प्रेरणादायक अनुभव है। अब मैं आगे चलकर आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती हूं।”
थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश शुक्ला ने बताया कि शासन के निर्देश पर मिशन शक्ति अभियान के तहत बेटियों में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता विकसित करने की पहल की जा रही है।
इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक, चौकी प्रभारी राधेश्याम सिंह, हेड कांस्टेबल अम्वेश कुमार सिंह, दयाशंकर पांडेय, महिला कांस्टेबल प्रज्ञा सिंह, सीमा गुप्ता, प्रीति खरवार समेत कई पुलिसकर्मी और क्षेत्रवासी मौजूद रहे।