Swati Maliwal News: दिल्ली में सियासी ‘भूचाल’, कहां हैं स्वाति मालीवाल? चुनाव के बीच ‘मारपीट’ को मुद्दा बना AAP पर हमला बोल रही BJP

दिल्ली की राजनीति में स्वाति मालीवाल का मुद्दा गरमा गया है. आम आदमी पार्टी की महिला सांसद स्वाति मालीवाल से सीएम हाउस में मारपीट और बदसलूकी की घटना हुई थी. पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मीडिया में इसकी पुष्टि करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही. अब बीजेपी ने इसे मुद्दा बना दिया है. हालांकि स्वाति मालीवाल का कोई अता पता नहीं चल रहा है.

दिल्ली में 10 दिनों के भीतर लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने वाली है. इस बीच स्वाति मालीवाल के मुद्दे को लेकर बीजेपी सड़कों पर प्रदर्शन कर रही है. आम आदमी पार्टी को महिला सुरक्षा के नाम पर घेरा जा रहा है. आप राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से सीएम आवास पर हुई बदसलूकी पर बीजेपी ने बुधवार (16 मई) को जोरदार प्रदर्शन किया है.

आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने सीएम आवास पर स्वाति मालीवाल से बदसलूकी की बात स्वीकार की है. संजय सिंह ने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विभव कुमार के जरिए स्वाति मालीवाल के साथ की गई बदतमीजी को लेकर सख्त कार्रवाई करेंगे. पार्टी इस तरह के लोगों का समर्थन नहीं करती है. स्वाति आम आदमी की पुरानी नेताओं में से एक हैं. हम सभी उनके साथ खड़े हैं.