भारतीय स्पिन गेंदबाज़ युज़वेंद्र चहल को नहीं मिला मौका
नई दिल्ली। बीते बुधवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आगामी T20 विश्व कप 2021 में खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी। विराट कोहली की कप्तानी में खेलने जा रहे इन खिलाड़ियों की लिस्ट आने के बाद कई लोगों के भ्रम बिखरे तो कई लोगों की आशाएं शेष रही। दरअसल इस बीसीसीआई द्वारा जारी इस लिस्ट में भारतीय स्टार स्पिनर आर अश्विन का नाम देख कुछ लोग खुश हुए। तो कई लोग एक और स्टार स्पिनर युज़वेंद्र चहल का नाम न देखकर हैरान भी। लेकिन इन सब के इतर सोशल मीडिया पर लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी जब उनको पता चला कि 2007 में भारत को पहला विश्व कप जिताने वाले भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी संन्यास लेने के बाद टी के ड्रेसिंग रूम के भीतर बाकी खिलाड़ियों के साथ मौजूद होंगे। लेकिन इस बार धोनी एक खिलाड़ी या कप्तान बन कर नहीं बल्कि बतौर मेंटर नज़र आएंगे।
दिनेश कार्तिक ने बताया मास्टर स्ट्रोक
एम एस धोनी को मेंटर बनाए जाने के बीसीसीआई के इस फैसले को सुनकर जहां एक ओर सभी क्रिकेट प्रेमी हैरान व खुश हो गए। तो वहीं दूसरी ओर भारतीय खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने इस फैसले को मास्टर स्ट्रोक भी बताया। साथ ही आपको बता दें कि इस फैसले की जानकारी बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने दी।
इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह
T20 विश्व कप के लिए यूएई रवाना होने जा रही टीम में भारतीय मशहूर स्पिन गेंदबाज़ युज़वेंद्र चहल को जगह नहीं मिली। जिसके बाद लोग इस फैसले पर अपनी-अपनी तरफ से प्रतिक्रियाएं देने लगे। साथ ही आपको बता दें कि युवा बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर को भी टीम में जगह नहीं मिली है। लेकिन अच्छी बात ये है कि 10 अक्टूबर तक स्क्वॉड में फेरबदल किया जा सकता है। अगर चहल आईपीएल में बढ़िया करेंगे तो उन्हें रिजर्व प्लेयर के तौर पर जोड़ा जा सकता है।’
श्रेयस अय्यर के साथ ज़्यादती हुई है- हर्षा भोगले
मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोेगले ने ट्वीट कर कहा कि- ‘बड़ी खबर ये है कि अश्विन को T20 विश्व टीम में वापस बुलाया गया है। अश्विन की तरह कोई भी दूसरा स्पिनर गेंद को लेफ्ट हैंड बल्लेबाजों से दूर नहीं ले जा पाता। चहल के ना होने का सीधा मतलब है कि मैनेजमेंट ने राहुल चाहर पर बड़ा भरोसा जताया है। श्रेयस अय्यर के साथ ज्यादती हुई है।’ बताना होगा कि टी20 वर्ल्ड कप आगाज 17 अक्टूबर को होगा। खिताबी मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा। भारत 24 अक्टूबर को अपने अभियान का आगाज करेगा। उसका पहला मुकाबला पाकिस्तान (India vs Pakistan) से होगा।