नई दिल्ली। भारत में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप को यूनाइटेड अरब अमीरात शिफ्ट किया गया. बीसीसीआई के सेक्रेट्री जय शाह ने बताया कि बीसीसीआई इस बात की जानकारी आज आईसीसी को दी.
वहीं भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सदर सौरव गांगुली ने भी सोमवार को कहा कि कोविड-19 की वजह से स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को देखते हुए टी20 विश्व कप का आयोजन भारत की बजाय संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया जाएगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि यह टूर्नामेंट अक्टूबर – नवंबर में आयोजित किया जाएगा.