ताजमहल बॉलीवुड सितारों की बन चुका है पहली पसंद, स्लमडॉग मिलियनेयर से दिल्ली-6 तक यहां 600 फिल्मों की हो चुकी है शूटिंग

ताजमहल बॉलीवुड सितारों की बन चुका है पहली पसंद

आगरा। मुहब्बत की निशानी ताजमहल एक बार फिर बॉलीवुड की चमक से रोशन हो उठा है। इन दिनों यहां फिल्म तू मेरी मैं तेरा की शूटिंग चल रही है, जिसमें जैकी श्रॉफ, कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। तीनों सितारे इस समय आगरा में मौजूद हैं, और ताज परिसर के विभिन्न हिस्सों में शूटिंग कर रहे हैं।

हालांकि शूटिंग के चलते पर्यटकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुरक्षा कारणों से कुछ घंटों के लिए ताजमहल में प्रवेश रोक दिया गया, जिससे बाहर से आए कई पर्यटक नाराज दिखे। कुछ को फोटो तक लेने से रोका गया, जबकि कई से शूटिंग के वीडियो डिलीट करवा दिए गए। रॉयल गेट पर भीड़ को रोका गया जिससे कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

फिल्म तू मेरी मैं तेरा धर्मा प्रोडक्शन और नमः पिक्चर्स के बैनर तले बन रही है और इसे 13 फरवरी, वैलेंटाइन वीक में रिलीज किया जाएगा। इसका निर्देशन समीर विद्वांस कर रहे हैं, जिन्होंने इससे पहले कार्तिक आर्यन के साथ सत्यप्रेम की कथा जैसी हिट फिल्म दी थी।

गौरतलब है कि 1942 से लेकर अब तक ताजमहल पर लगभग 600 फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। इसमें स्लमडॉग मिलियनेयर, दिल्ली-6, तेरा जादू चला गया, विक्टोरिया एंड अब्दुल, वाह ताज, प्यार दीवाना होता है, बंटी और बबली जैसी चर्चित फिल्में शामिल हैं। दिलीप कुमार से लेकर अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय तक ने ताजमहल के सामने अभिनय किया है। इससे साफ है कि ताजमहल बॉलीवुड फिल्मकारों की पहली पसंद बना हुआ है।

इधर, आगरा के फिल्म प्रेमियों और स्थानीय प्रशासन की ओर से फिल्म सिटी की मांग भी जोर पकड़ रही है। आगरा और उसके आसपास करीब 200 से अधिक ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल हैं, जो फिल्मों और वेब सीरीज के लिए आदर्श हैं। ऐसे में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे या नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे फिल्म सिटी स्थापित करने की बात को एक नई गति मिल रही है।