नई दिल्ली। अफगानिस्तान में अभी भी तालिबान का कहर जारी है। केवल 11 दिनों में पूरा देश कब्ज़ा लेने वाले तालिबान ने दुनिया को उसकी बर्बरता का कई बार प्रमाण दे दिया है। जिसके बाद कई देशों से अपने नागरिकों को अफ़ग़ानिस्तान से वापिस लाने की जद्दोजहद जारी है। इसी के साथ अभी सूत्रों के अनुसार यह ख़बर आई कि, काबुल एयरपोर्ट से तालिबानी 150 लोगों को ज़बरदस्ती अपने साथ लेकर गए हैं इनमें अफगानी नागरिक और अफगानी सिख के अलावा ज्यादातर आम भारतीय नागरिक शामिल हैं।
तालिबानी चंगुल से बच निकला एक शख्स
सूत्रों के अनुसार इन लोगों में शामिल एक शख्स जो अपनी पत्नी के साथ था और तालिबानी चंगुल से बचकर भागने में सफल रहा, उसने बताया कि आज रात एक बजे ये लोग एयरपोर्ट पहुंचे थे लेकिन कॉमिनेशन ठीक नहीं चलते ये लोग एयरपोर्ट के अंदर एंट्री नहीं कर सके।
उस शख्स ने बताया कि कुछ तालिबान बिना हथियार के आए और लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी और फिर उन्हें काबुल के तारखिल ले गए। शख्स ने बताया कि वह और उसकी पत्नी कार से कूदकर भागने में सफल रहे, उसने बताया कि कुछ लोग ही कार से कूद पाए बाकी अन्य लोगों के साथ क्या हुआ वह नहीं जानता। हालांकि तालिबानियों की तरफ से इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है, कई बार संपर्क करने के बाद भी तालिबानियों ने जवाब नहीं दिया। इस मामले पर तालिबान प्रवक्ता की भी कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है।