
गोवा। देश जल्द ही एक और ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 नवंबर को गोवा स्थित गोकर्ण पर्तगाली मठ में दुनिया की सबसे ऊँची 77 फुट की प्रभु श्रीराम की कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे। यह आयोजन मठ की 550वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित विशेष धार्मिक कार्यक्रम के तहत हो रहा है।
यह भव्य प्रतिमा देश के प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार के मार्गदर्शन में तैयार की जा रही है, जो विश्वस्तरीय विशाल मूर्तियों के लिए जाने जाते हैं। प्रतिमा के अनावरण को लेकर स्थानीय धार्मिक संस्थाओं सहित आम श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है।
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के शीर्ष नेता, साधु-संत, भक्तगण तथा हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहने की उम्मीद है।