
आगरा। रिश्तेदार को अस्पताल में देखने जा रही एक महिला के साथ टप्पेबाजों ने बातों में फंसाकर सोने-चांदी के जेवर ठग लिए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, जगजीवन नगर टेडी बगिया निवासी इंद्रवती पत्नी मुकेश कुमार बुधवार को 80 फुटा रोड स्थित एक अस्पताल में अपने रिश्तेदार को देखने जा रही थीं। रास्ते में उन्हें जानकारी मिली कि उनके रिश्तेदार की अस्पताल से छुट्टी हो गई है, जिसके बाद वह पैदल घर लौट रही थीं।
इसी दौरान रास्ते में दो अज्ञात युवक मिले, जिन्होंने महिला को बातों में उलझाया और सोने के कुंडल व चांदी के तोड़िए लेकर चलते बने। महिला के अनुसार, जाते समय दोनों युवकों ने एक पॉलीथिन थमाई, जिसमें कुछ होने का भ्रम दिलाया गया।
घर पहुंचने पर जब महिला ने पॉलीथिन खोली तो उसमें सिर्फ कागज और कपड़े में भरी मिट्टी निकली। घटना की जानकारी महिला ने अपने बेटे राघव को दी, जिसके बाद उन्होंने थाना ट्रांस यमुना में शिकायत दर्ज कराई।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।