टीबी रोग की पहचान के लिए बुजुर्गों की जांच, वृद्धाश्रम सलेमपुर कोन में लगा स्वास्थ्य शिविर


लखीमपुर खीरी। जिले में टीबी रोगियों की समय पर पहचान और उपचार के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को वृद्धाश्रम सलेमपुर कोन में रहने वाले बुजुर्गों के लिए टीबी जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग एवं टीबी अस्पताल की टीम ने बुजुर्गों की जांच की, जिसमें एक्स-रे के साथ-साथ बलगम (स्पुटम) के सैंपल भी लिए गए।
जिला क्षय रोग अधिकारी एवं डिप्टी सीएमओ डॉ. प्रमोद कुमार रावत ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर जिले में टीबी रोगियों की पहचान के लिए लगातार स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। बुजुर्गों को प्राथमिकता देते हुए पहले रविवार को वृद्धाश्रम ओयल में शिविर लगाया गया था, जबकि सोमवार को वृद्धाश्रम सलेमपुर कोन में जांच की गई। उन्होंने बताया कि इस शिविर में कुल 88 बुजुर्गों के एक्स-रे किए गए, वहीं लक्षण पाए जाने पर पांच बुजुर्गों के स्पुटम सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
डॉ. रावत ने कहा कि जांच में यदि किसी बुजुर्ग में टीबी रोग की पुष्टि होती है तो उन्हें संपूर्ण इलाज पूरी तरह निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें सरकार द्वारा संचालित टीबी नियंत्रण योजनाओं का लाभ भी दिया जाएगा। शिविर के दौरान बुजुर्गों को टीबी के लक्षण, बचाव और समय पर इलाज के महत्व के बारे में भी जागरूक किया गया।
इस अवसर पर डिप्टी डीटीओ नवीन गुप्ता सहित टीबी अस्पताल के अन्य चिकित्सक और कर्मचारी उपस्थित रहे। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जिले को टीबी मुक्त बनाने के लक्ष्य के तहत इस तरह के शिविर आगे भी निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे।