शिक्षक ने छात्र को जमकर पीटा, बेहोश,मां ने शिक्षक के खिलाफ दी तहरीर

  • दरियाबाद शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय कुशफर का मामला।

बाराबंकी।दरियाबाद शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय कुशफर में एक पाँचवी के छात्र को विद्यालय के शिक्षक राघवेंद्र सिंह इस कदर पीट दिया की छात्र स्कूल में ही बेहोश हो गया वहीं छात्र के बेहोश होते ही शिक्षक राघवेंद्र स्कूल से निकल गए।छात्र की मां स्थानीय थाने में शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर नामजद तहरीर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार कुशफर गांव निवासी ललितेश तिवारी का बेटा शुभांकर और बेटी तेजस्वी यही के कंपोजिट विद्यालय मे पढ़ते है यहां पर बुधवार को विद्यालय की पाँचवी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र शुभांकर तिवारी को शिक्षक राघवेंद्र सिंह ने किसी बात को लेकर इतना पीटा की छात्र बेहोश हो गया। वहीं बहन तेजस्वी ने अपने भाई को बेहोशी की हालत में देखा और रोते हुए घर पहुंची घर में आकर मां को उसने बताया की भैया बेहोश हो गए है टीचर ने उसे किसी बात पर बुरी तरह से बैडमिंटन से पीटा है इस पर स्कूल पहुंची मां रचना तिवारी ने बेहोश बेटे पर पानी की छीटे मारकर होश में लायी और छात्र से पूँछा क्या हुआ था तो उसने पूरी बात मां को रोते हुए बताई इस पर मां ने स्थानीय थाने में पहुंचकर नामजद तहरीर देकर आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की है।