सरकारी अध्यापक ने कंपनी खोलकर उड़ाए करोड़ों, सैकड़ों युवकों से की बड़ी ठगी

बहराइच। जनपद में एक सरकारी अध्यापक द्वारा अपने रिश्तेदार और मित्र के साथ मिलकर करोड़ों की ठगी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि शिक्षक ने “ABMPL” नाम से एक कंपनी बनाकर सैकड़ों युवकों को मोटे मुनाफे का लालच देकर करोड़ों रुपये निवेश करवा लिए। जब पीड़ितों ने पैसे वापस मांगे तो उन्हें धमकियाँ दी जाने लगीं।

स्थानीय लोगों के अनुसार ठगी करने वाले शिक्षक का इतना रुतबा था कि वह मीटिंग में चार–चार बाउंसरों के साथ प्रवेश करता था, जिससे निवेशकों पर प्रभाव डाला जा सके।

बताया जा रहा है कि आरोपी शिक्षक शरद कुमार मौर्य (पुत्र राधेश्याम मौर्य), ग्राम चक सौगहना, थाना फखरपुर का निवासी है। उसके खिलाफ और परिवार के अन्य सदस्यों पर भी गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पीड़ितों का कहना है कि अब उन्हें मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है।

ठगी का शिकार बने कई युवक जिलाधिकारी से मिले और पूरे प्रकरण की शिकायत करते हुए शिक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। डीएम ने पीड़ितों की बात सुनकर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया और संबंधित विभाग एवं पुलिस को मामले की गहन जांच कर आवश्यक दंडात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए।

इस बड़े वित्तीय फर्जीवाड़े से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है और लोग मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पीड़ितों को न्याय दिलाया जाए।