पंचायत चुनाव ड्यूटी में विसंगतियों को लेकर शिक्षकों में रोष, SDM संडीला को सौंपा ज्ञापन

हरदोई, संडीला।
पंचायत चुनाव को लेकर संडीला विकासखंड के शिक्षकों में गहरा असंतोष देखा जा रहा है। चुनाव ड्यूटी सूची में की गई विसंगतियों के विरोध में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ, संडीला के मंत्री शैलेन्द्र कुमार मौर्य के नेतृत्व में शिक्षकों ने उपजिलाधिकारी (SDM) संडीला को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है कि ड्यूटी सूची में उन महिला शिक्षिकाओं को भी सुपरवाइज़र बनाया गया है जो दूरदराज के गांवों से वैन द्वारा आवागमन करती हैं। उन्हें बूथ-बूथ जाकर सूचनाएं संकलित करने में व्यावहारिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

संगठन ने यह सुझाव दिया है कि विकासखंड में पर्याप्त संख्या में अध्यापक, अनुदेशक, रोजगार सेवक और पंचायत मित्र उपलब्ध हैं, इसलिए एक ही वीएलओ को अत्यधिक बूथों की जिम्मेदारी देना उचित नहीं है। संगठन का कहना है कि पंचायत चुनाव एक संवेदनशील कार्य है, जिसमें संतुलित और व्यवहारिक ड्यूटी निर्धारण जरूरी है।

ज्ञापन में मांग की गई है कि

दिव्यांग, असाध्य रोगग्रस्त, मातृत्व अवकाश पर चल रहीं या छोटे बच्चों की देखभाल कर रहीं महिला शिक्षिकाओं को ड्यूटी से मुक्त किया जाए।

प्रधानाध्यापकों को वीएलओ की ड्यूटी से मुक्त रखा जाए, क्योंकि उन्हें विद्यालय संचालन के साथ-साथ शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन और निरीक्षण का भी कार्य करना होता है।

कई शिक्षकों को 25-30 किलोमीटर दूर के बूथों पर ड्यूटी दी गई है, जिससे समय पर उपस्थिति और कार्य निष्पादन में परेशानी हो रही है।

संघ ने मांग की है कि ड्यूटी सूची में सुधार किया जाए और पारदर्शी प्रक्रिया के तहत जिम्मेदारियों का वितरण हो। साथ ही यह भरोसा भी दिलाया है कि संगठन चुनाव कार्य में प्रशासन को पूरा सहयोग देगा।