
📍बाराबंकी, 1 नवम्बर।
ऑनलाइन हाजिरी व्यवस्था के विरोध में शुक्रवार को शिक्षकों ने गन्ना दफ्तर परिसर में जोरदार धरना-प्रदर्शन किया।
अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील पाण्डेय के आह्वान पर, जिलाध्यक्ष डॉ. राकेश सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षकों ने आवाज बुलंद की और ज्ञापन सौंपकर ऑनलाइन हाजिरी व्यवस्था समाप्त करने की मांग की।
डॉ. राकेश सिंह ने कहा — “शिक्षकों पर जबरन ऑनलाइन हाजिरी का दबाव अनुचित है। यह व्यवस्था व्यवहारिक नहीं है और पहले भी मुख्यमंत्री ने इस पर रोक लगाने का आश्वासन दिया था।”
शिक्षक नेताओं ने चेतावनी दी कि जब तक समस्याओं का स्थायी समाधान नहीं होता, तब तक वे ऑनलाइन हाजिरी नहीं लगाएंगे।
धरना-प्रदर्शन में जिला मंत्री उमनाथ मिश्र, जिला कोषाध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, महिला उपाध्यक्ष किरण विश्वकर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र द्विवेदी सहित सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल रहीं।