सेवारत शिक्षकों ने टेट लागू करने के विरोध में सौंपा ज्ञापन

एत्मादपुर, आगरा। सेवारत शिक्षकों पर टेट (TET) अनिवार्यता लागू करने के विरोध में आज जनपद के हजारों शिक्षक एकजुट होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। शिक्षकों ने प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को सौंपा और इस निर्णय को तत्काल वापस लेने की मांग की।

ज्ञापन सौंपने के दौरान राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ से अध्यक्ष तिलक पाल, हरेश चौहान, अजय सिसौदिया, मनोज मुदगल, यूनाइटेड टीचर एसोसिएशन से अध्यक्ष राज सोलंकी, महामंत्री देवेंद्र कुशवाह, अमित कुमार, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ से अध्यक्ष दिनेश पाराशर, मंत्री सी.पी. सिंह चौहान, ज्ञानेंद्र सिंह तथा राष्ट्रवादी शिक्षक संघ से प्रदेश अध्यक्ष मुकेश डागुर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर हरेश चौहान ने कहा कि सेवारत शिक्षकों पर टेट लागू करना एक काला कानून है, जिसे तत्काल निरस्त किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह निर्णय शिक्षा व्यवस्था को कमजोर करने और निजीकरण की दिशा में बढ़ाया गया कदम है, जिसका शिक्षक समाज पूरे दमखम के साथ विरोध करेगा।

सभा में मौजूद हजारों शिक्षकों ने एक स्वर में नारे लगाकर इस निर्णय का विरोध दर्ज कराया।