
लखीमपुर खीरी। नियमित एवं छूटे हुए बच्चों और गर्भवती माताओं के टीकाकरण को सुनिश्चित करने के लिए चलाए जा रहे विशेष टीकाकरण अभियान “टीकोत्सव” का शुभारंभ सदर विधायक योगेश वर्मा ने जिला महिला चिकित्सालय में फीता काटकर एवं नवजात शिशुओं को पोलियो की ड्रॉप पिलाकर किया।
इस दौरान सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता, प्रभारी सीएमएस सुषमा सिंह और जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. रवि सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे।
दिसंबर माह भर चलने वाले इस विशेष अभियान में 1,42,000 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
विधायक योगेश वर्मा ने आम जनमानस से अपील की कि छूटे हुए सभी बच्चों एवं गर्भवती माताओं का टीकाकरण अवश्य कराएं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है। मेडिकल कॉलेज की स्थापना से लेकर गांव-गांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर तक—इन सभी प्रयासों से स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा सुधार आया है।
ठंड से बचाव को लेकर प्रभारी सीएमएस द्वारा दिए गए अनुरोध पर विधायक ने तुरंत 50 कंबलों की व्यवस्था करवाई तथा 50 गद्दों की व्यवस्था जल्द करने के निर्देश दिए, जिससे जिला महिला अस्पताल में उपचार कराने आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को राहत मिल सके।
सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने जानकारी दी कि दिसंबर माह में चलने वाले इस अभियान में
– 30894 ओपीवी,
– 35796 पेंटा,
– 29782 एमआर–1,
– 46348 एमआर–2
टीके लगाए जाएंगे।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. रवि सिंह ने बताया कि पूरे जनपद में 614 टीकाकरण सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है और सभी स्थानों की निगरानी के लिए क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
प्रभारी सीएमएस डॉ. सुषमा सिंह ने कहा कि टीकाकरण न केवल गर्भवती माता को सुरक्षा देता है, बल्कि बच्चों को 14 खतरनाक बीमारियों से बचाता है।
कार्यक्रम में डब्ल्यूएचओ एसएमओ डॉ. विकास सिंह, यूनिसेफ से मुकेश चौहान, यूपीटीएसयू से डॉ. शैलेन्द्र सिंह, डीपीएम अनिल यादव, डीसीपीएम कुलदीप सिंह, स्टेनो कार्तिकेय मिश्रा सहित स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।