
बहराइच। मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के सर्वोदय इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह संपन्न हुआ। समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता नवयुग इंटर कॉलेज के प्राचार्य सुभाष चंद्र वर्मा ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रबंधक श्रवण मद्धेशिया उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में एसपीवी इंटर कॉलेज के प्रबंधक अनिल कुमार कुशवाहा, वरिष्ठ शिक्षक नाथूराम सोनी और शिव शंकर यादव ने प्रशिक्षण की उपयोगिता और युवाओं के व्यक्तित्व विकास में इसकी भूमिका पर विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर जिला संगठन आयुक्त कल्लन इदरीशी, ट्रेनिंग काउंसलर संतोष कुमार यादव, जिला संगठन आयुक्त कायमा इस्लाम एवं विद्यालय के स्काउट शिक्षक कृष्ण कुमार के सहयोग से लगभग 300 विद्यार्थियों ने स्काउट गाइड का प्रशिक्षण पूरा किया।
विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार यादव ने सभी आगंतुकों और प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के सफल समापन की घोषणा की।