टीनशेड से लटका मिला युवक का शव, इलाके में मची सनसनी


फतेहपुर-बाराबंकी। क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों के चलते एक युवक का शव घर में बने टीन शेड से लटका हुआ मिला। घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है।
घटना कोतवाली फतेहपुर क्षेत्र के इसेपुर की है। जहां पर 18 वर्षीय किशोर सोनू ने बीते मंगलवार की रात घर में बने टीन शेड में लगे लोहे के पाइप से दुपट्टा लगाकर आत्म हत्याकर ली। जब घर वाले खाना खाने के लिए बुलाने गए तो देखा वह फंदे से लटका हुआ है। आनन-फानन में परिजनों से सीएचसी फतेहपुर ले गए। जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक किशोर अपने परिवार में चार भाई बहनों में सबसे छोटा था। परिवार में बहन निधि और दो भाई बंटी व सौरभ की अभी शादी नहीं हुई है। उसके पिता धर्मेंद्र बाराबंकी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में कोतवाल संजीव सोनकर ने बताया पीएम रिपोर्ट आने के बाद विधिक व आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।