संपूर्ण समाधान दिवस में आईं 43 शिकायतें, केवल 4 का मौके पर निस्तारण

गोला गोकर्णनाथ, खीरी। तहसील गोला के सभागार में उप जिलाधिकारी युगांतर त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 43 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से मात्र चार का मौके पर निस्तारण किया जा सका।

शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को शीघ्र कार्रवाई हेतु प्रेषित किया गया। शिकायतों में सर्वाधिक 18 मामले राजस्व एवं आपदा विभाग से संबंधित थे। इसके अलावा पुलिस विभाग से 9, खाद एवं रसद विभाग से 6, संयुक्त जांच हेतु 5, ग्राम विकास विभाग से 2, विद्युत, कृषि एवं नगर विकास विभाग से एक-एक शिकायतें प्राप्त हुईं।

मौके पर जिन चार शिकायतों का समाधान किया गया, वे खाद एवं रसद विभाग से संबंधित थीं।

इस अवसर पर तहसील परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। तहसील दिवस में क्षेत्राधिकारी गोला शिवम कुमार, पुलिस भीमचंद्र, तहसीलदार सर्वेश कुमार यादव, नायक तहसीलदार भान प्रताप सिंह सहित विकासखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।