अडानी समूह के मुंद्रा पोर्ट में पकड़ी गई हेरोईन
नई दिल्ली। अफ्गानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद यह कोई हैरानी की बात नहीं है कि हाल ही में कंधार से 3 हजार किलो की हेरोईन भारत आयात हुई। दरअसल हाल ही में गुजरात के कच्छ में स्थित मुंद्रा पोर्ट में राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) ने करीब 9 हजार करोड़ से अधिक कीमत की हेरोईन बरामद की है। बताया जा रहा है कि यह हेरोईन दो कंटेनर में अफगानिस्तान के कंधार से भारत में आई थी। इसको विजयवाड़ा की एक कंपनी ने आयात किया था। बताना होगा कि यह भारत में बरामद अब तक की सबसे बड़ी खेप है। हालांकि अभी बरामद हेरोईन की कीमत का मूल्यांकन करना बाकी है। इसकी कीमत करीब 11 हजार से 22 हजार करोड़ तक हो सकती है।
पोर्ट के मालिक हैं गौतम अडानी
मुंद्रा पोर्ट का मालिकाना हक अडानी पोर्ट के पास है। अडानी पोर्ट उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनी है। राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) और कस्टम के ऑपरेशन में हेरोइन की बरामदगी हुई है। कस्टम ने हेरोइन को जब्त कर लिया है।
टेल्कम पाउडर बताकर हेरोइन लाया गया
जांच एजेंसियों की मानें तो इतनी बड़ी मात्रा में हेरोइन ड्रग्स को टेल्कम पाउडर बताकर यहां लाया गया था। हेरोइन को टेल्कम बताकर आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा स्थित एक कंपनी ने इम्पोर्ट किया था। आयात करने वाली विजयवाड़ा की कंपनी ने मंगाई गई खेप को टेल्कम पाउडर घोषित किया था। इसे अफगानिस्तान के कंधार से हसन हुसैन लिमिटेड ने एक्सपोर्ट किया था। डीआरआई ने कंपनी सहित उसके नेटवर्क के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।