पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का हौसला फिर से एक बार बढ़ गया है। आतंकियों ने मंगलवार को एक बार फिर से सुबह ही सुरक्षा बलों पर हमला बोल दिया। शोपियां जिले के जैनापुरा इलाके में की सीआरपीएफ की टीम पर फायरिंग की। जिससे एक जवान जख्मी हो गया। इलाके में आतंकियों की तलाश के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। इस हमले में सीआरपीएफ के कॉन्स्टेबल अजय कुमार घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया है। आतंकी इलाके से भागने न पाएं इसके लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाश की जा रही है।
हाल ही में आर्टिकल 370 और 35ए हटाए जाने के दो साल पूरे हुए
सोमवार दोपहर को अनंतनाग के लाल चौक पर आतंकियों ने दिनदहाड़े गोलियां बरसा कर बीजेपी से जुड़े सरपंच गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी की हत्या कर दी थी। दोनों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया। अब तक उस घटना में शामिल आतंकियों की धरपकड़ नहीं हो सकी है। अब एक और हमले ने सुरक्षा बलों की चिंताओं को बढ़ा दिया है। हाल ही में जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35ए हटाए जाने के दो साल पूरे हुए हैं। हालांकि उस मौके पर कोई हिंसा नहीं हो सकी थी, लेकिन इन घटनाओं को उससे भी जोड़कर देखा जा रहा है।