तेज रफ्तार बाइक सवार ने मारी टक्कर, साइकिल सवार की दर्दनाक मौत

गोंडा। नवाबगंज थाना क्षेत्र के गोंडा-अयोध्या हाइवे पर सोमवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया, जिसमें साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। शोभावपुर गांव के पास लगभग 12 बजे तेज रफ्तार और अनियंत्रित बाइक ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार हरिहरपुर के पंडित हाता गांव निवासी विरेंद्र मिश्रा (45) नवाबगंज बाजार से साइकिल से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे शोभावपुर गांव के पास पहुंचे, पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर उन्हें सीएचसी पहुंचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए गोंडा भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

मृतक विरेंद्र मिश्रा तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे और मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके परिवार में पत्नी लता मिश्रा, पिता कृष्णचंद्र मिश्रा, माता मीरा देवी, और चार बच्चे—बेटियां अंजनी (13), राधा (11) तथा बेटे अजय (9) और शनि (8) शामिल हैं। दुर्घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।