
लखीमपुर खीरी। थाना खीरी पुलिस ने अवैध असलहों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। थाना अध्यक्ष निराला तिवारी के निर्देशन और कड़ी निगरानी में पुलिस टीम ने दो अलग-अलग व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो अदद अवैध देसी तमंचा .315 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के बीच खौफ का माहौल बन गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना खीरी पुलिस क्षेत्र में गश्त और चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया। तलाशी लेने पर उनके पास से अवैध तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ के दौरान दोनों व्यक्ति हथियारों से संबंधित कोई वैध लाइसेंस या कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें मौके से गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है कि बीते दिनों भी थाना खीरी पुलिस ने इसी तरह के अभियान के दौरान दो अवैध तमंचे बरामद कर तीन आरोपियों को जेल भेजा था। लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से यह स्पष्ट संदेश गया है कि थाना खीरी पुलिस अवैध हथियार रखने और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ किसी भी तरह की ढील नहीं बरतेगी।
थाना अध्यक्ष निराला तिवारी ने बताया कि अवैध असलहों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत अभियान को और तेज किया गया है। शांति भंग करने या अपराध को बढ़ावा देने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि यदि कहीं संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे, ताकि क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जा सके।