निर्माणाधीन थाने का पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने किया निरीक्षण, गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश

फतेहाबाद। कस्वा में निर्माणाधीन थाने का पुलिस उपायुक्त पूर्वी सैयद अली अब्बास ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान पुलिस उपायुक्त ने इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए और समय-समय पर इसकी समीक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक सुरक्षा से जुड़ी इस महत्वपूर्ण परियोजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पुलिस उपायुक्त ने जोर दिया कि थाने का निर्माण कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप और समय पर पूरा होना चाहिए, ताकि आमजन को बेहतर पुलिस सेवाएँ मिल सकें। अधिकारियों को नियमित निरीक्षण कर आवश्यक सुधार सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।