नई दिल्ली। भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार के रूप में अपना 3 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद वह अब उन्होंने शिक्षा जगत में वापिस लौटने का फैसला लिया है। सुब्रमण्यम ने ट्वीट करते हुए अपने इस इस्तीफे की जानकारी दी।
भारतीय बैंकिंग क्षेत्र में एक प्रमुख नाम – केवी सुब्रमण्यम
सुब्रमण्यम ने अपने पूर्ववर्ती अरविंद सुब्रमण्यम के पद छोड़ने के लगभग पांच महीने बाद 7 दिसंबर, 2018 को सीईए का कार्यभार संभाला था।विशेष रूप से, निवर्तमान सीईए केवी सुब्रमण्यम भारतीय बैंकिंग क्षेत्र में एक प्रमुख नाम है। उन्होंने भारतीय रिजर्व बैंक के लिए बैंकों के शासन पर विशेषज्ञ समिति में काम किया है। उन्होंने पहले बंधन बैंक और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बैंक मैनेजमेंट में निदेशक मंडल के सदस्य के रूप में कार्य किया है।