Karva Chauth: हाथों में सजी मेहंदी… थाली में सजे दीपक…लेकिन इस बार सवाल है , करवा चौथ कब है?
9 अक्टूबर या 10 अक्टूबर, दो तारीख़ें… दो मत… और लाखों सुहागनों में कन्फ्यूजन, बिलकुल का घरबाए , क्यों की आज हम आपके लिए लेकर आए हैं
Karva Chauth: करवा चौथ की असली तारीख क्या है?
इस साल के सबसे चर्चित व्रत ,करवा चौथ की असली तारीख़ का सच, सोशल मीडिया से लेकर मंदिरों तक, हर जगह बस एक ही सवाल गूंज रहा है, आखिर व्रत रखा जाए 9 को या 10 को, आइए जानते हैं पंचांग, ग्रहों और चंद्रमा के आधार पर सटीक जवाब। करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए सबसे पवित्र पर्व माना जाता है। इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं, चांद को अर्घ्य देती हैं और अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं।
लेकिन इस बार पंचांग ने सबको उलझन में डाल दिया है। क्योंकि इस साल कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि दो दिनों तक पड़ रही है 9 और 10 अक्टूबर। पंचांग के मुताबिक,…. चतुर्थी तिथि 9 अक्टूबर की रात 10 बजकर 54 मिनट पर शुरू हो रही है, और 10 अक्टूबर की शाम 7 बजकर 38 मिनट तक रहेगी।
अब सवाल यह है कि चतुर्थी तिथि में चंद्रमा कब उदित होगा, करवा चौथ के व्रत में चंद्रमा का चतुर्थी तिथि में उदित होना बहुत जरूरी है, इसे चंद्रोदय व्यापिनी चतुर्थी कहा जाता है। अगर चंद्रमा चतुर्थी तिथि में नहीं निकलता, तो व्रत की तिथि बदल सकती है। 9 अक्टूबर को चतुर्थी तिथि देर रात शुरू हो रही है, और उस दिन चंद्रोदय शाम 7:22 पर तृतीया तिथि में होगा।
वहीं 10 अक्टूबर को चंद्रोदय चतुर्थी तिथि के बाद होगा। इस तरह दोनों ही दिनों में ‘चंद्रोदय व्यापिनी चतुर्थी’ नहीं मिल रही है, और यहीं से शुरू हुआ है भ्रम। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब ऐसा संयोग बनता है, तो ‘उदयातिथि’ को माना जाता है ,यानी सूर्योदय के समय जो तिथि चल रही हो, उदयातिथि को प्रधानता दी जाती है
क्योंकि व्रत सूर्योदय से शुरू होता है। इस बार 10 अक्टूबर को सूर्योदय के समय चतुर्थी तिथि होगी,… इसलिए करवा चौथ 10 अक्टूबर को ही मनाया जाएगा। इस साल करवा चौथ के दिन चंद्रमा अपनी उच्च राशि वृषभ में रहेगा, जो व्रत करने वाली महिलाओं के लिए बेहद शुभ मानी जाती है। वृषभ राशि में चंद्रमा का होना प्रेम, स्थिरता और वैवाहिक सुख का प्रतीक है।
करवा चौथ के दिन व्रती महिलाएं प्रदोष काल में माता गौरी, भगवान शिव और गणेश जी की पूजा करती हैं. इस साल 10 अक्टूबर को करवा चौथ की पूजा का मुहूर्त शाम 5 बजकर 57 मिनट से शाम 7 बजकर 11 मिनट तक है. करवा चौथ की रात लाभ-उन्नति मुहूर्त रात के 09:02 से 10:35 तक है
तो भले ही करवा चौथ पर चंद्रोदय समय तारीख़ का कन्फ्यूजन हो रही हो , लेकिन उत्साह में कोई कमी नहीं, बाज़ारों में करवा चौथ की रौनक, मेहंदी की दुकानों पर भीड़, और हर घर में सजावट की तैयारी जोरों पर है। तो अब कन्फ्यूजन खत्म, करवा चौथ का व्रत 10 अक्टूबर, शुक्रवार को ही रखा जाएगा। उस दिन चंद्रमा वृषभ राशि में, और सुहागनों की आंखों में वही परंपरागत चमक।
- खुटहन में सीता स्वयंवर का भव्य मंचन, दर्शक हुए भाव-विभोर
- सपा के प्रत्याशी नितिन कोहली के लिए उत्तरी विधानसभा में सपाई हुए एकजुट
- पिनाहट रामलीला कमेटी का अध्यक्ष पुनः चयनित, नवीन पाराशर को मिला सर्वसम्मत समर्थन
- RSS के शताब्दी वर्ष पर पिनाहट में विजयादशमी पथ संचलन और उत्सव का भव्य आयोजन
- मिशन शक्ति फेस 5.0 के तहत हरदोई में महिलाओं और किशोरियों को जागरूक किया