यूपी के मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे के पास एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान पाए गए हैं. जिन्हें देखकर पुलिस का कहना है कि युवक की हत्या करने के बाद उसकी लाश को यहां फेंके जाने की आशंका ज्यादा है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामला मथुरा के राया थाना इलाके का है. जहां बुधवार को यमुना एक्सप्रेस-वे कट के पास एक युवक का शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि युवक के शरीर पर गंभीर चोट के कई निशान थे. जिन्हें देखकर पुलिस ने आशंका जताई कि हत्या के बाद शव यहां फेंका गया हो सकता है. पुलिस ने लाश की जांच पड़ताल के दौरान एक बैग भी बरामद किया.
मृतक के पास से मिले बैग में एक साड़ी और फोटो बरामद हुए. साथ ही टोल की पर्ची भी बरामद हुई है. जिनके आधार पर पुलिस घटना की जांच कर रही है. पुलिस को आशंका ये भी है कि किसी भारी पत्थर से युवक का सिर कुचला गया है, ताकि उसकी पहचान मिटाई जा सके. कातिल नहीं चाहते थे कि उसकी पहचान हो.
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीशचंद के मुताबिक युवक के पास से बरामद तस्वीरें ताजमहल की हैं. जिसमें एक महिला के फोटो भी हैं. वहीं टोल प्लाजा की पर्ची मिलने से युवक के गाड़ी लेकर आने की संभावना प्रबल हो रही है. पुलिस बैग से मिले दस्तावेजों के आधार पर घटना का जल्द खुलासा करने की बात कह रही है. एसपी ने बताया कि कुछ एवीडेंस मिले हैं, जिनकी छानबीन की जा रही है.