अमर भारती : कानपुर-जिलाधिकारी डॉ० ब्रह्मदेव राम तिवारी ने सफाई अभियान में प्रतिभाग करते किया जिसका आयोजन परमट मंदिर में गंगा विचार मंच तथा गंगा टास्क फोर्स द्वारा किया गया जिलाधिकारी ने इस सफाई अभियान में प्रतिभाग करते हुए परमट मन्दिर में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि मंदिर से निकलने वाले जल निकासी के लिये पाइप लाइन डाल कर व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये ताकि घाटों में स्वच्छता बनी रहे तथा मन्दिर में चढ़ने वाले फूल को व्यवस्थित करते हुए उससे खाद बनाने में प्रयोग किये जाने के निर्देश दिये।
लोगो को सफाई हेतु जागरूक करने के लिए जगह जगह बोर्ड लगाये जाये के निर्देश दिये ।उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित पालीथिन का प्रयोग न करे इसके लिए सभी को जागरूक किये जाने के लिए लोगो को टोकने की जरूरत है उन्होंने पूर्ण रूप से प्रतिबंधित पालीथीन का प्रयोग न करे इसके लिए जिलाधिकारी महोदय ने कपडे के थैले श्रद्धालुओं को वितरण किये। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पॉलिथीन अभिश्राप है जो सालो तक नही गलती हमारे पर्यावरण को नुकसान पहुचती है इसलिए सभी को पालीथिन का प्रयोग नही करना चाहिए इसके लिए बच्चों के माध्यम से अभिभावको को जागरूक किया जाये तभी बड़े इसका प्रयोग बंद करेंगे उन्होंने कहा कि सभी को चाहिए कि मां गंगा को स्वच्छ निर्मल बनाने की जिम्मेदारी सभी गणमान्य लोगो की है इस हेतु माँ गंगा को स्वच्छ रखने के लिए फूल व अन्य वस्तुओं के गंगा में प्रवाहित न करें यह जिम्मेदारी हम सभी की है।
उन्होंने सभी को शपथ भी दिलाई उन्होंने कहा कि मैं अपने क्षेत्र के गंगा तटीय स्थान को साफ-सुथरा रखूंगा एवं यहां रहने वाले लोगों को, गंगा स्वच्छ रखने के लिये प्रेरित करूँगा। मैं गंगा में, कूड़ा कचरा व पॉलीथिन नहीं डालूँगा। मैं हमेशा, कपड़े के थैले का, प्रयोग करूँगा। मै घरो के गंदे पानी के प्रवाह के लिए सोख्ता गड्ढा बनवाऊंगा। पूजा सामग्री व केमिकल से बनी हुई मूर्तियां विसर्जित नहीं करूंगा। मैं बची पूजा सामग्री को खाद के रूप में प्रयोग लाऊंगा। मैं खुले में शौच के स्थान पर शौचालय का प्रयोग करूंगा। मैं एक बार प्रयोग के बाद फेंक दी जाने वाली वस्तुओं का प्रयोग नहीं करूंगा।