अमर भारती : हाल ही में उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में हुए एक हादसे ने सबको हैरान कर दिया है। जिसमें एक सुजीत कुमार नाम का आदमी बुधवार को नशे में बेसुध होकर ग्राम राघवपुरवा के मजरे छिंदवाही के एक घर में घुस गया। जिसे उस घर के लोगों ने चोर समझकर उसकी पिटाई की और उसपर पेट्रौल डालकर उसे जलाने की भी कोशिश की। बता दें कि, सुजीत का इलाज अभी लखनऊ के सिविल अस्पताल में चल रहा है। पता चला है कि, सुजीत की पत्नी पूनम ने गुरुवार को वहां के रहने वाले श्रवण कुमार यादव, उमेश कुमार यादव और दो अन्य व्यक्तियों के खिलाफ बाराबंकी के थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
बता दें कि, बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक ने पूरी पुलिस टीम को आरोपियों और दूसरे व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने का फैसला सुनाया है। फैसले के बाद पुलिस ने श्रवण कुमार यादव और उमेस कुमार यादव को गिरफतार कर लिया है। पुलिस से यह जानने को मिला है कि, दो अन्य आदमी अभी तक पकड़े नहीं गए हैं, जिनके बारे में पुलिस पकड़े हुए दो आरोपियों से पूछताछ कर रही है। फिल्हाल, पुलिस उन दो अन्य आरोपियों को ढ़ूंढ़ने में जुटी हुई है।